नवादा, सितम्बर 16 -- फोटो गोविन्दपुर थाने में जब्त शराब के साथ अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी व अन्य। - गुप्त सूचना पर बैरियर लगाकर गोविन्दपुर थाना के सामने पुलिस ने जब्त किया पिकअप - करैले के नीचे ब्लू रंग की पॉलिथीन में छुपाकर लायी जा रही थी तस्करी के लिए शराब नवादा/गोविन्दपुर, हिप्र/संसू गोविन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक बोलेरो पिकअप वैन से पंजाब व अरुणाचल प्रदेश की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है। पुलिस ने मौके से पिकअप के चालक समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पश्चिम बंगाल से एक सफेद रंग की पिकअप से विदेशी शराब की खेप लाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर गोविन्दपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस थाने के समीप बैरियर लगाकर झारखंड ...