मोतिहारी, नवम्बर 8 -- अरेराज । मतदान की तारीख करीब है। इससे सदा नीरा नारायणी के पावन गोद में बसा गोविंदगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का सियासी तापमान परवान पर है । भले ही सभी दल के नेता मतदाताओं से जाति व वर्ग भेद से ऊपर उठकर सुयोग्य कर्मठ व विकास पुरुष के रूप में क्षेत्र में सेवा देने वाले प्रत्याशी के ही पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं लेकिन ग्राउंड स्तर पर परिस्थितियां भिन्न है। चुनाव में मत किसे देना है,इसपर मतदाता खुलकर बोलने से बच रहे हैं। गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच चुनाव पर ऐसी चुप्पी देखने को मिल रही है। यह चुप्पी क्या गुल खिलाएगी कहना कठिन है,क्योंकि मतदाताओं की यहीं खामोशी प्रत्याशियों की नींद उड़ाए हुए है। यहां भी क्षेत्र के विकास व समस्याओं को भुलाकर मतदाताओं के बीच जातीय गोलबंदी देखी जा रही है। हाला...