अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- शुक्ल बाजार, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र की सड़कें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों की हों या फिर किसी फोरलेन नेशनल हाईवे से जुडी हों। जी हां! हम जिक्र कर रहे हैं सुप्रसिद्ध गोविन्द साहब के रुस्तम पुर चौराहे की, जहां पर सडकों का जाल है किन्तु जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है। कारण सभी के घरों का पानी चौराहे पर जमा रहता है, जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों, स्थानीय नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश हो जाने पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है, जबकि गोविन्द दशमी मेला को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। रुस्तमपुर चौराहे की कोई सुधि नहीं है, गोविन्द दशमी पर्व के समय इस मार्ग से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ कर दिन रात चला करता है। स्थानीय बाशिन्दों ने बताया कि यह मार्ग काफी समय से क्...