बलरामपुर, दिसम्बर 28 -- सादुल्लाह नगर,संवाददाता। मददौ घाट स्थित कल्लन चौधरी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन रविवार को पहलवानों ने जमकर दांव-पेंच दिखाए। कड़ाके की ठंड के बावजूद पहलवानों का उत्साह और दर्शकों की भीड़ देखते ही बन रही थी। दंगल के मुख्य आकर्षण में गोरखपुर के गोविंद और झांसी की सौम्या तिवारी की जीत प्रमुख रही। दंगल के दूसरे दिन की शुरुआत महमूद आलम और अतुल कुमार उपाध्याय के संयोजन में हुई। पहले मुकाबले में गोरखपुर के गोविंद पहलवान ने अपनी फुर्ती का परिचय देते हुए कानपुर के मानसिंह को पटखनी दी। वहीं, राजस्थान से आए मुन्ना टाइगर ने गोरखपुर के टीमल को कड़े संघर्ष में पराजित किया। अगले मुकाबलों में फकीर बाबा (कलियर शरीफ) ने राजस्थान के लीरा पहलवान (भरतपुर) को आसमान दिखाया। हरिद्वार के...