जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- महिला खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अस्मिता सिटी लीग के तहत वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ गोविंद विद्यालय जमशेदपुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विकास सिंह मौजूद रहे। उनके साथ विद्यालय की प्राचार्या कृष्णा मोदक, ईस्ट सिंहभूम वुशु एसोसिएशन के महासचिव गोकुलानंद मिश्र, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट शिवेंद्र नाथ दुबे, तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विभिन्न क्लब और विद्यालयों से 210 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार और जिला वुशु संघ की अहम भूमिका रही। अस्मिता लीग का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच देना, आत्मविश्वास बढ़ाना और खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना...