जमशेदपुर, फरवरी 8 -- गोविंद विद्यालय तामुलिया में शनिवार को कक्षा बारहवीं सत्र 2024-2025 के विद्यार्थियों को नम आंखों से विदाई दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के निर्देशक डॉ. ब्रह्मदत शर्मा ने विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मामचंद अग्रवाल, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एच ओ डी नौशाद रजिया, सीनियर कोऑर्डिनेटर हरविंदर कौर, जूनियर कोऑर्डिनेटर शबाना परवीन एवं पी आर ओ राजेश शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया।कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओ द्वारा इस कार्यक्रम में अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साथ-साथ आकर्षक प्रतियोगिताएं भी रखी गई। कार्यक्रम के शुरुआत में संस्कृतिक गतिविधियों में छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और संगीत द्वारा सबका मन मोह लिया।निर्णायक मूल्यांकन के बाद निर्णायक मं...