लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं कक्षा के मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में शहर के पुरानी बाजार बड़ी पोखर स्थित गोविंद भविष्य भारती सेवा सदन के कुल 141 अभ्यर्थी सफल रहे। 94.20 प्रतिशत अंक के साथ बंटी कुमार स्कूल टॉपर बने। स्कूल निदेशक निर्मल कुमार पंकज ने बताया कि परीक्षा में उनके स्कूल से कुल 148 छात्र ने फॉर्म भरा था। जिसमें 7 बच्चे अनुपस्थित रहे थे। बाकी सभी 141 बच्चे अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि बंटी के अलावे समीर कुमार 91, इशांत कुमार यादव 90, सुभाष कुमार, मो साद अंसारी एवं अक्षत चंद्रा 89, शिवम कुमार, ऋषभ राज, सत्यम कुमार एवं मिथिलेश कुमार 88 प्रतिशत अंक के साथ सफल हुए हैं। 12वीं के परीक्षा में भी शामिल सभी विद्यार्थी अच्छे अंक के साथ सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष से अ...