हाथरस, अगस्त 12 -- गोविंद भगवान मंदिर में हुआ पत्रिका का विमोचन हाथरस। शहर के घंटाघर पर स्थित प्राचीन मंदिर श्री गोविन्द भगवान मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर 113वीं रथ यात्रा महोत्सव की आय-व्यय पत्रिका एवं एलबम का विमोचन किया गया। समारोह की गरिमा को और भी अधिक बढ़ाया जब 113वीं रथ यात्रा महोत्सव की प्रथम महिला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने मंच से समस्त वार्ष्णेय बंधुओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव समाज की एकता, श्रद्धा एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय रहा। अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने विशेष रूप से उन सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का आभार जताया। जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात परिश्रम किया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष प्रतिनि...