गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गोविंद प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, चंदन केशरी, बालाजी केशरी, धनंजय गौड़, टिंकू गुप्ता और अरविंद पटवा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी ने नए निर्माण कार्य को विद्यालय के शैक्षणिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से कमरे कम पड़ने की समस्या थी। उक्त कारण बच्चों को अलग-अलग बैच में पढ़ाना पड़ता था। नए वर्ग कक्ष के निर्माण से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्राप्त ह...