पिथौरागढ़, जून 3 -- एनएचपीसी कर्मचारी संघ शारदा रीजन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। मंगलवार को निगालपानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह धामी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। गोविंद लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं। उपाध्यक्ष हरीश थलाल, महामंत्री पवन सिंह धामी, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह थलाल को बनाया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। यहां अनिल गिरी, प्रवीण भट्ट, गोपाल थलाल, किशन सिंह, विक्की कुंवर, गणेश मेहता, कैलाश बिष्ट, अमर बोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...