नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि कैसे उनके पिता उनके वजन को लेकर बहुत सख्त थे। टीना ने बताया कि कई सालों तक उन्होंने हर तरह की डाइट आजमा कर देखी है, लेकिन अब वह सिर्फ हेल्दी खाने पर फोकस करती हैं। टीना से जब पूछा गया कि क्या वह कभी डाइट पर रही हैं तो उन्होंने बताया, "मैंने हर तरह की डाइट आजमाई है। टीनेज से ही हमेशा मेरा कोई न्यूट्रीशनिस्ट रहा है। और मुझे आलू के पराठे से डाइट पर जाना अच्छी तरह याद है जहां मुझे दिन की सिर्फ 600-700 कैलोरी खानी होती थीं।"बेटी टीना का वजन चेक करते थे पिता गोविंदा टीना ने कहा कि वह किसी को भी ऐसा करने की सलाह नहीं देंगी। उन्होंने कहा, "प्लीज ऐसा कोई मत करना। यह बस मेरी जिंदगी का एक फेज था। अब मैं बहुत अच्छा खाना खाना चाहती हूं।" जब उनसे उनके उस बयान के बारे ...