बिजनौर, मई 5 -- गोविंदा मॉर्निंग क्लब, बिजनौर ने रविवार को प्रात: 6:30 बजे नेहरू स्पोट्र्स बिजनौर में विश्व हास्य दिवस मनाया। इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्य ठहाके लगाकर खूब हंसे । रविवार को नेहरू स्टेडियम में कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने बताया कि विश्व हास्य दिवस का आयोजन प्रथम बार वर्ष 1998 में 10 मई को भारत के मुंबई में किया गया था । इसका प्रारंभ डॉक्टर मदन कटारिया ने किया था। तब से यह प्रतिवर्ष मई माह के प्रथम रविवार को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में तनावपूर्ण जीवन जी रहे लोगों के लिए हंसना बहुत ही जरूरी है। हंसी चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक हो उसका शरीर को लाभ बराबर मिलता है। इसलिए प्रतिदिन सभी को बिना कारण भी कुछ देर हंसना अवश्य चाहिए ताकि वह स्वयं स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर कर्मचारी नेता राके...