नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बार फिर पॉडकास्ट में अपने पति की आदतों की बुराई की है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों की सलाह पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन खुदकी पर्सनल जरूरतों पर खर्च नहीं करते। उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपने शरीर का ख्याल रखने की जरूरत है। सुनीता ने अबरा का डाबरा शो में पारस छाबड़ा से कहा, "हमारे घर में भी एक पंडित हैं। गोविंदा के पर्सनल पंडित। वो एक बार पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपये ले जाते हैं। मैं गोविंदा से कहती हूं कि तुम खुद पूजा करो। उनका कराया हुआ पूजा पाठ काम नहीं आने वाला है। भगवान तुम्हारी खुदकी की हुई प्रार्थना सुनेंगे। अगर मैं दान करती हूं या कोई अच्छा काम करती हूं तो अपने हाथों से करती हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर को अपना ...