नई दिल्ली, मार्च 12 -- एक वक्त था जब एक्टर गोविंदा फिल्ममेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे। लगातार हिट फिल्में देने वाले एक्टर के पास एक दिन सलमान खान ने भी फोन किया था। ये मामला फिल्म बीवी नंबर 1 से जुड़ा है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, तब्बू और अनिल कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने डायरेक्ट की थी जो गोविंदा के साथ कई नंबर 1 फिल्म हिट दे चुके थे। गोविंदा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जिस समय वो फिल्म बीवी नंबर 1 करने वाले थी उसी समय सलमान खान ने उन्हें फोन कर फिल्म छोड़ने को कहा था। एक्टर ने बताया सलमान ने उन्हें फोन कर कहा कि ची ची भैया आप वो फिल्म छोड़ दीजिए। गोविंदा ने कहा था, "सलमान ने मुझसे उस समय फिल्म के बारे में बात की और मुझे लगा कि उन्हें यह फिल्म मिलनी चाहिए। मैंने सोचा कि अगर मैं य...