नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ के मौके पर सभी आज अपने पति के साथ इस खास त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी औरतों ने अपने पति के लिए फास्ट रखा है। सुनीता आहूजा और गविंदा जिनके रिलेशन के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं, अब सुनीता ने करवा चौथ के मौके पर गोविंदा को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने करवा चौथ का गिफ्ट भी दिखाया है।सुनीता के चेहरे पर गिफ्ट की खुशी सुनीता ने फोटो शेयर की है जिसमें उनके गले में सोने का बड़ा हार पहना हुआ है। सुनीता के चेहरे पर हार की खुशी साफ नजर आ रही फोटो शेयर कर सुनीता ने लिखा, सोना कितना है सोना है। गोविंदा...मेरा करवा चौथ गिफ्ट आ गया। इस पोस्ट पर सभी सुनीता की तारीफ कर रहे हैं।तलाक की आई थी खबरें बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई कि दोनों का तलाक होने वाला है। सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। हालां...