नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के परिवार और फैंस के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा है। 89 वर्षीय अभिनेता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच एक्टर के निधन की कई झूठी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। हालांकि, परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया कि वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। इसके बाद धर्मेंद्र को 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, दूसरी तरफ धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में सुनकर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?इस सुपरस्टार की पत्नी के क्रेश हैं धर्मेंद्र हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि गोविंदा हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग ...