नई दिल्ली, अगस्त 23 -- गोविंदा और सुनीता कई साल से साथ हैं। दोनों की लव मैरिज थी और हमेशा दोनों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। गोविंदा ने काफी सीक्रेटली शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। अब सुनीता ने सालों बाद अपने बेटे के पैदा होने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। सुनीता ने बताया कि कैसे गोविंदा को बेटा चाहिए था और उन्होंने डॉक्टर से यह तक कह दिया था कि अगर कुछ मुश्किलें हो तो उन्हें छोड़कर बच्चे को बचाएं।गोविंदा को चाहिए था बेटा सुनीता मे ईट ट्रैवल रिपीट में कहा, 'जब मेरे बेटे यश का जन्म हो रहा था जब मैं 100 क्रिलो की थी। मेरा वजन काफी बढ़ गया था। मुझे लगा था मैं मर जाऊंगी। मुझे देखकर ची ची रोने लगा था। उस समय सेक्स डिटेक्शन टेस्ट भी लीगल था। हमें पता था हमारा बेटा होने वाला है। मैंने उस वक्त डॉक्टर को कहा कि डॉक्टर मेरा ...