नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता 37 साल साथ रहने के बाद अब अलग होने जा रहे हैं। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए आरती सिंह ने कहा कि ये महज अफवाह है। गोविंदा और सुनीता का बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। वहीं परिवार के एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है।एक्टर के मैनेजर ने क्या बोला? जब ईटाइम्स ने गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा से संपर्क किया तब उन्होंने कहा, "परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा दिए गए कुछ बयानों के कारण गोविंदा और सुनीता के बीच प्रॉब्लम्स चल रही हैं। लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं इसलिए कलाकार हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे है...