नई दिल्ली, जून 19 -- पहलाज निहलानी की गोविंदा से पुराने समय से दोस्ती रही है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और पारिवारिक आना जाना है। अब एक इंटरव्यू के दौरान पहलाज ने गोविंदा और सुनीता के तलाक पर बात की। उन्होंने कहा कि गोविंदा भले 10 अफेयर कर लें लेकिन उनका सुनीता से तलाक नहीं होगा। बताया कि वे दोनों काफी समय से अलग रहे हैं।अमर है दोनों का प्यार पहलाज निहलानी विकी लालवानी के शो पर थे। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। बातों-बातों में सुनीता और गोविंदा के तलाक होने की खबरों की बात भी चली। जब गोविंदा के किसी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर का जिक्र आया तो वह बोले, 'सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता। सुनीता के मन में जो होता है बोलती है। गोविंदा कभी नहीं भटकता है। उसके 10 अफेयर भी हो जाएं तो भी उनकी शादी चलती रहेगी। दूसरी बा...