नई दिल्ली, जून 3 -- गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन भी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। इस नए एक्टर के पास पुष्पा बनाने वाले मेकर्स की एक तगड़ी फिल्म है जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। शूटिंग में बिजी होने से पहले यशवर्धन म्यूजिकल शाम एन्जॉय कर रहे हैं। हाल में उन्हें हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट से बाहर निकलते देखा गया था। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें अपनी दो दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स उनकी तुलना रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से करने लगे।यूजर्स बोले थोड़ा रणबीर, थोड़ा ऋतिक इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यशवर्धन ने खुद को कूल दिखाने के लिए एक रंगीन शर्ट पहनी है। इस लुक को उन्होंने बैगी पैंट और एक कैप से पूरा किया है। यशवर्धन के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'मस्त...