नई दिल्ली, मार्च 1 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक की सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं। गोविंदा और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला। दोनों की जोड़ी ने कई आइकॉनिक गाने भी अपने फैंस को दिए। अब गोविंदा की बेटे यशवर्धन और रवीना टंडन की बेटी राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यशवर्धन और राशा अपने पेरेंट्स के आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली' मारे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।गोविंदा की बेटे और रवीना टंडन की बेटी ने किया डांस टेलीचक्कर ने राशा और यशवर्धन का ये वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में यशवर्धन किसी पार्टी में नजर आ रहे हैं और दोनों गोविंदा और रवीना टंडन के गाने अंखियों से गोली मारे पर डांस कर रहे हैं। फैंस को ये गोविंद...