नई दिल्ली, जून 19 -- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर उनकी संगत पर गुस्सा निकालती हैं। अब फिल्ममेकर पहलाज निहलानी भी इस पर बोले हैं। उनका कहना है कि गोविंदा ने अपने साथ के लोगों और ज्योतिषियों के चक्कर में अपना करियर डुबा लिया है। इतना ही नहीं पहलाज का आरोप है कि डेविड धवन ने गोविंदा के दिमाग में जहर भरा। वहीं सलमान और डेविड ने पार्टनर के वक्त ऐसे जताया जैसे गोविंदा को लेकर उन पर अहसान कर रहे हैं जबकि उन्हें भी गोविंदा की जरूरत थी।गोविंदा जल्दी करते हैं भरोसा विकी लालवानी के साथ एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर बर्बाद होने पर बात की। पहलाज बोले, 'गोविंदा एक ऑल-राउंडर था। वह अपना करियर बहुत अच्छी तरह संभाल रहा था लेकिन अपनी कमजोरी के चलते वह लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेता है। उसके आसपास का माहौल अच्छा नही...