नई दिल्ली, मई 21 -- साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज का एक अलग फैन बेस है। एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों जैसे हीरोपंती, एंटरटेनमेंट में काम किया है। उनका सबसे यादगार किरदार सलमान खान की वांटेड में गनी भाई और सिंघम में जयकांत शिकरे जैसे यादगार विलेन के किरदार निभाए हैं। प्रकाश राज कई साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अपने काम से ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं। अपने काम की वजह से मशहूर एक्टर का बॉलीवुड कनेक्शन भी है। क्या आप जानते हैं प्रकाश राज रिश्ते में गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के जीजा जी लगते हैं?गोविंदा और प्रकाश राज का रिश्ता प्रकाश राज की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर ने दो शादियां की हैं। पहली शादी में मिली सफलता के बाद उन्होंने साल 2010 में मशहूर कोरियोग्राफर रश्मि यानी पो...