नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी ने कई हिंदी फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन दोनों एक्टर्स की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। इनमें से एक ऐसी फिल्म भी है जिसकी कहानी ऑडियंस को पसंद आई, टीवी पर फिल्म को अच्छा रिसपोंस मिला था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हुई थी। खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने लिखी थी। इस फिल्म का नाम था छोटे सरकार। फिल्म 22 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी।सरोज खान की लिखी फिल्म फिल्म छोटे सरकार में शिल्पा शेट्टी एक पुलिस ऑफिसर होती हैं जो गोविंदा के साथ प्यार का झूठा नाटक करती हैं। हालांकि, असलियत जानने के बाद उन्हें सच में गोविंदा के किरदार से प्यार हो जाता है। फिल्म में गोविंदा की मौसी के किरदार में नजर आई अरुणा ईरानी असली विलेन होती हैं और दिव्...