नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की चर्चा एक बार फिर सोशल मीडिया पर जोरों पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुनीता ने अपने व्लॉग में इमोशनल होकर बताया कि उन्होंने माता रानी से मांगा था कि उनकी शादी गोविंदा से हो और जिंदगी अच्छे से गुजरे। माता रानी की कृपा से शादी भी हुई, दो प्यारे बच्चे भी हुए, लेकिन लाइफ में सब नहीं मिलता। बस उनके इसी बयान की वजह से तलाक की खबरें दोबारा आने लगी हैं। अब इस पर उनकी बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया है।क्या बोलीं टीना? टीना ने इन खबरों को पूरी तरह 'बेसलेस' यानी बेबुनियाद बताते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "ये सब महज अफवाहें हैं। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती। मेरे लिए ये सिर्फ गॉसिप हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतना खूबसूरत परिवार मिला है और हमारे प्रति जो प्यार, सपो...