नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सनातन धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। इस साल देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन कान्हा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजा-पाठ के साथ भगवान श्री कृष्ण का प्रिय भोग बनाकर प्रसाद में चढ़ाते हैं। जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का पर्व मनाया जाता है। दही हांडी खासतौर पर महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, गुजरात, और उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन, गोकुल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में लाखों लोग शामिल होते हैं और प्रतियोगिता जीतने वाली टोली को इनाम मिलता है। दही हांडी के पर्व से जुड़ी इतनी जानकारी हो सकता है आपके पास पहले से भी हो लेकिन इससे अलग क्या आप इस सवाल का जवाब भी जानते हैं कि आखिर गोविंदा की टोली मटकी क्यों फोड़ती है और आखिर दह...