नई दिल्ली, फरवरी 25 -- गोविंदा की गृहस्थी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह चर्चा लंबे समय से गॉसिप गलियारों में थी। अब खबरें आ रही हैं कि गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के फाइनल स्टेज पर हैं। दोनों ने अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। सुनीता बीते कुछ इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते। वह मजाक में उनके अफेयर के बारे में भी बोल चुकी हैं। रूमर्स हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है। हालांकि गोविंदा या सुनीता दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।क्या हैं चर्चे गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बिंदास नेचर के लिए जानी-जाती हैं। कुछ वक्त पहले जब गोविंदा को गोली लगी तब यह बात सामने आई थी कि वह सुनीता के साथ नहीं रहते। अब दोनों के तलाक के चर्चे गर...