नई दिल्ली, अगस्त 23 -- गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। वैसे तो गोविंदा के वकील ने इन सब खबरों को गलत बताया है। लेकिन इस तलाक की खबरों के बीच दोनों के बेटे यशवर्धन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें वह पूजा करते नजर आ रहे हैं।बेटा कर रहा है पूजा यशवर्धन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है जिसमें उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरा छोटा बेटा पूजा में हमें ज्वाइन कर रहा है। ऐसी खबरें हैं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दी है कोर्ट में और इसके अलावा उन्होंने गोविंदा पर कुछ आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने हिंदू मैरिज एक्टर के तहत क्रूरता, धोखा देने का हवाला दिया है।सुनीता बोलीं गोविंदा को अच्छे से जानती हूं बता दें कि इन सब खब...