जमशेदपुर, फरवरी 19 -- गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में कचरा निस्तारीकरण एक बड़ी समस्या थी। अर्ध शहरी क्षेत्र होने के कारण जनसंख्या घनत्व बहुत ज्यादा होने के कारण कचरे का निष्पादन नहीं हो पा रहा था। बीमारियों का खतरा बना हुआ था। विगत 2 वर्षों से जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष द्वारा जेएनएसी से शुल्क के आधार पर मांग की जा रही थी, स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जेएनएसी से त्रिपक्षीय वार्ता कर पहले चरण में 2 गाड़ी के माध्यम से हाउसिंग कॉलोनी से इसकी शुरूआत की गई है। इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अभी 2 गाड़ी के माध्यम से कचरा का कलेक्शन किया जा रहा है आने वाले दिनों में आवश्यकता के अनुसार योजना को प्राइवेट कॉलोनी में भी किया जाएगा एवं विधायक फंड से 2 और अतिरिक्त गाड़ी की व्यवस्था की जायेगी। हमारा प्रयास गोवि...