जमशेदपुर, फरवरी 18 -- छोटागोविंदपुर के रामपुर गिट्टी मशीन अन्ना चौक से टेल्को साउथ गेट होते जेम्को ट्यूब डिवीजन गेट तक सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की पार्किंग का विरोध सोमवार को उपायुक्त तक पहुंच गया। नौ पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सदस्य ने जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा, जिसमें भारी वाहनों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उनकी मांगों में रामपुर गिट्टी मशीन अन्ना चौक से टेल्को साउथ गेट होते जेम्को ट्यूब डिवीजन गेट तक सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की पार्किंग बंद करना और वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाना, इस क्षेत्र में वाहनों की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा तय करना, न्यूवोको सीमेंट प्लांट स...