दुमका, दिसम्बर 12 -- प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य चौक गोपीकांदर के पास यात्री शेड के अभाव में बस का इंतजार करने वाले राहगिरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी चौक पर प्रखंड, अंचल, एफसीआई गोदाम, प्लास टू तथा बीआरसी सहित कई सरकारी दफ्तर हैं। जिस कारण इस चौक पर काफी संख्या में लोग बस के इंतजार में खड़े रहते हैं। बरसात एवं धूप के दिनों में तो और ही ज्यादा समस्या लोगों को झेलनी पड़ती हैं। गोपीकांदर में थाना के समीप एक छोटा सा यात्री शेड बना हुआ है जिसका कोई उपयोग नहीं करता है। कारण है कि वहां पर बस का इंतजार करने वाले कोई नहीं रहता है। मुख्य चौक पर यात्री शेड की मांग ग्रामीण कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इस चौक पर दोनों तरफ से आवागमन करने वाली बस रुकती है। जबकि अच्छी संख्या में यात्री उतरते व चढ़ते रहते हैं। यहां...