दुमका, अप्रैल 29 -- दलाही। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे के मसलिया थाना क्षेत्र के आश्रममोड से आगे नेचर व्यू फैमिली रेस्टोरेंट के पास ट्रांसपोर्ट (पटाखा) आदि लदा जेएच 01ई एस 0889 एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। गरिमत रहा की उस समय रेस्टोरेंट के आसपास कोई भीड़भाड़ नही था अन्यथा एक बड़ी घटना हो जाती। ट्रक सड़क किनारे पलटते हुए वन विभाग की ओर से लगाई गई पेड़ में अटक गई। जिससे चालक बालबाल बचे। इस दुर्घटना में वाहन की अगली हिस्सा के दोनों पहिया आदि छतिग्रस्त हो गई है। चालक उकिल साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि रांची से ट्रांसपोर्ट की समान लेकर दुमका जा रहे थे इसी क्रम स्टर्लिंग लॉक हो जाने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...