दुमका, नवम्बर 13 -- गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर दुर्गापुर ढलान के पास कोयला हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक व उपचालक को हल्की-फुल्की चोट लगी है। दोनों का दुर्गापुर प्राइवेट क्लीनिक में प्राथमिक इलाज कराया गया । JH16H9087 कोयला हाइवा के चालक ने बताया बीजीआर कंपनी से 16 पहिया वाहन में कोयला लदा कर के दुमका रेलवे स्टेशन के पास खाली करने के लिए ले जा रहा था। जाने के दौरान गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर ढलान के पास वाहन पलटी मार देने से कोयला सड़क पर ही बिखर गया। स्थानीय लोगों ने कोयला बोरा में भर - भर कर ले जाने लगे। चालक ले जाने के लिए मना भी किया लेकिन किसी ने नहीं माने। चालक ने इसकी सूचना गोपीकांदर पुलिस को दिए घटनास्थल में पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर कोयला ले जा रहे ग्रामीणों को रोका ओर क्षतिग्रस्त वाहन को...