चक्रधरपुर, मई 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। श्री हरि संकीर्तन समिति गोविंदपुर लोटापहाड़ द्वारा आगामी 10 मई से 16 प्रहर श्री हरि संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां पुरी कर ली गई है। इस हरि संकीर्तन में मंडली शामिल होगी। जिसमें महिला संप्रदा दारू रायरंगपुर(ओडिशा), राधा रानी महिला संप्रदा झारग्राम (पश्चिम बंगाल), श्री श्री लक्ष्मी संप्रदा भालकी, बासुदेव संप्रदा हरिना, ईिटहासा कीर्तन मंडली औरर नव युवक संघ कुला की टीम द्वारा श्री हरि संकीर्तन किया जायेगा। वहीं 10 मई को संघ अधिवास और 11 मई से श्री हरि नाम संकीर्तन शुरु होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...