रांची, मई 20 -- खूंटी, संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर देशभर के 103 स्टेशनों का लोकार्पण और समर्पण भी किया जाएगा, जिनमें गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल है। स्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची डिवीजन की वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सूची सिंह ने स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर रोड स्टेशन का कायाकल्प लगभग 6.65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यात्रियों के लिए मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं: रुचि सिंह ने बताया कि पुनर्विकास के...