जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रावण दहन समिति इस बार 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण करा रही है। दो अक्तूबर को उसका दहन किया जाएगा। समिति की बैठक संस्थापक राधेश्याम सिंह के कार्यालय में चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। बैठक में रावण दहन कार्यक्रम अच्छे तरीके से करने किए पटाखा, पुतला, स्टेज समेत अन्य बातों पर चर्चा हुई। पुतला का निर्माण आदित्यपुर और आतिशबाजी की तैयारी बंगाल के कारीगरों के द्वारा की जा रही है। बताया गया कि पहली बार डिजिटल आतिशबाजी होगी, जो एक घंटे तक चलेगी। रावण दहन कमेटी इस प्रकार है-संस्थापक राधेश्याम सिंह व कमलेश सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संरक्षक भारत भूषण सिंह, विजय यादव, सुनील सिंह, ललन साह, रमन झा, क...