जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने पशु तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया। स्कॉर्पियो वाहन से भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर, ताहिर और जमरुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन से मवेशी भी बरामद किया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, रविवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कॉर्पियो से पशुओं की चोरी कर उसे दूसरे इलाके में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस ने संभावित मार्गों पर नाकेबंदी शुरू की। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर घेराबंदी करते हुए वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान स्कॉर्पि...