जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी पुलिया के पास हुई मारपीट की घटना में अब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। घटना के एक दिन बाद अभिषेक कुमार उर्फ मोदी की ओर से ऋषभ और उसके साथियों पर मारपीट व कार का शीशा फोड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। वहीं अब ऋषभ की ओर से अभिषेक कुमार उर्फ मोदी, रोहित कुमार उर्फ खोखा और अंकित कुमार सिंह उर्फ बबुआ के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया गया है। ऋषभ ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी, गला दबाने और रंगदारी मांगने जैसी हरकतें कीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...