जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर। गोविंदपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ के बाद जल्द ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शेषनगर, गोविंदपुर निवासी गौरव कुमार उर्फ अमर, मुस्लिम बस्ती बर्मा माइंस निवासी इमरान, सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली निवासी जम्मुवन महतो और कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया निवासी लखन मांझी शामिल हैं।पुलिस ने इनके पास से 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, चार मोबाइल फोन और 2550 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह रकम ब्राउन शुगर बेचने से ही इकट्ठा की गई थी, इसलिए इसे भी जब्त कर ल...