नवादा, अगस्त 13 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र नवादा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के लिए वाहनों का परिचालन गोविंदपुर बाजार से होता है, लेकिन इस महत्वपूर्ण बाजार में एक भी बस स्टैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बीच सड़क पर ही वाहनों का खड़ा कर सवारियों को उतारा-चढ़ाया जाता है। लिहाजा गोविंदपुर बाजार में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। यात्रियों को घंटों देर तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। इससे बाजार वासियों को भी खासा परेशानी होती है। गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बिहार-झारखंड की सीमा पर सटा है। यहां बस स्टैंड नहीं रहने के कारण गोविंदपुर चौक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, इससे यात्रियों को घंटों जाम फंसे रहना पड़ता है। जाम लगने का मुख्य कारण चौक के आसपास लोकल रूट पर चलने वाले छोटे वाहनों को खड़ा कर रखना है। लो...