धनबाद, अप्रैल 30 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। श्याम वाटिका कॉलोनी गोविंदपुर में बुधवार को श्री श्याम मंदिर का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समारोहपूर्वक हुआ। जिसमें नगर के पूरे मारवाड़ी समाज ने भाग लिया। इसका निर्माण पूरे मारवाड़ी समाज की ओर से किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए 25 डिसमिल जमीन दान में देने वाले गोविंदपुर के रामकुमार मित्तल एवं झरिया के लोकराम अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। राजस्थान के खाटू श्याम जी से लाई गई पहली ईंट बुनियाद में रखी गई। इसके बाद बारी-बारी से मंदिर के सभी ट्रस्टी ने बुनियाद में ईंट रखी। श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर की टीम की देखरेख में आगामी 2 वर्षों में भव्य श्री श्याम मंदिर का निर्माण पूरा‌ किया जाएगा। श्री श्याम जी खाटू राजस्थान की देखरेख में सारे कार्य होंगे। मंदिर में अखंड ज्योत अनवरत...