बेगुसराय, जुलाई 19 -- बीहट। बरौनी प्रखंड की केशावे पंचायत के गोविंदपुर गांव की गलियों में पेवर ब्लॉक सोलिंग कार्य की आधारशिला शनिवार को रखी गई। बरौनी प्रखंड प्रमुख अनीता कुमारी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, अभियंता प्रिया सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ तथा पंसस डा. रजनीश कुमार ने योजना का शिलान्यास किया। पंसस डा. रजनीश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा की गई अनुशंसा के अलोक में षष्ठम वित्त योजना से करीब तीन लाख रुपये से गोविंदपुर की छह गलियों में पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जाएगा। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पंच शैल देवी ने की। संचालन प्रमोद पंडित ने किया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...