धनबाद, सितम्बर 9 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि सोमवार की रात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने कुछ युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना पर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो उठे। घटना जीटी रोड खड़काबाद में उस समय घटी जब अब्दुल नुमान, रिशाउद्दीन, तनवीर, अफसर, सोहेल, साकिब, अमन शेख आदि नामक सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे हुए थे। इसी बीच में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पहुंचे और उन लोगों से पूछताछ करने लगे। युवकों ने कहा बिजली कटी हुई है, बिजली आते सभी घर चले जाएंगे। इसके बाद पुलिस और युवकों में कहासुनी होने लगी। युवकों पर पुलिस भड़क गई और युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस पिटाई में युवकों को चोटें भी आई थीं। घटना से लोग आक्रोशित हो उठे। स्थिति की जानकारी मिलते ही डीएसपी शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत घटना स्थल पर पहुंचे और ...