जमशेदपुर, फरवरी 6 -- जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जलापूर्ति ठप है। लोग परेशान हैं। जिन घरों में अपना बोरिंग है, उन्हें तो अधिक समस्या नहीं है। परंतु बाकी लोगों को सामान्य दिनचर्या निपटाने में भी अधिकांश लोगों को परेशानी हुई है। इस बीच, स्थानीय जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने इस जलापूर्ति योजना का संचालन करने वाली जेमिनी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर से इस मामले में अनुरोध किया है कि वे लोगों की समस्या को देखते हुए तत्काल जलापूर्ति शुरू कर दें, उनके भुगतान के लिए वे लोग प्रयास करेंगे। दरअसल जेमिनी इंटरप्राइजेज ने अपने बकाये के भुगतान के लिए बीते दिसंबर भी एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से जलापूर्ति ठप की थी। हालांकि उस समय पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभिय...