नवादा, अक्टूबर 5 -- गोविंदपुर (नवादा), संवाद सूत्र। गोविंदपुर-फतेहपुर एसएच 103 पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्व. जुगल किशोर सिंह पुस्तकालय के सामने तालाब से शनिवार की सुबह छह बजे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी विनोद राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई। तालाब से शव बरामद होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर बवाल किया। परिजनों व उग्र ग्रामीणों का आरोप था कि शुक्रवार की शाम दशहरा मेले के दौरान पुलिस के खदेड़ने के कारण सूरज अपनी जान बचाने के लिए तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव बरामद होने की सूचना पर काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने गोविंदपुर चौक समेत बाजार के अन्य चौक-चौराहों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। बाजार में हंगामा देख ...