प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। गोविंदपुर में ओवरहेड टैंक की मरम्मत के चले क्षेत्र के सैकड़ों घरों को सुबह शाम पानी नहीं मिला नहीं मिला। एक हजार घर तो पूरी तरह संकट की चपेट में आए। सबसे खराब स्थिति शिवकुटी के चिल्ला में हुईं, जहां घरों की टोटियां सूखी रहीं। चिल्ला के 700 से अधिक घरों के साथ गोविंदपुर मुस्लिम बस्ती में भी सुबह-शाम पानी नहीं मिला। इनके अलावा शिवपुरी, टेलीफोन एक्सचेज की गली, अनुपम प्रकाशन की गली में भी पानी का संकट रहा। इनके अलावा तमाम घरों में सप्लाई का प्रेशर लो रहा। शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने बताया कि ओवरहेड टैंक की मरम्मत के चलते कुछ इलाकों में संकट हुआ है। सोमवार को भी ऐसी स्थिति रही तो जलकल विभाग से टैंकर की मांग की जाएगी। जलकल विभाग ने ओवरहेड टैंक की मरम्मत शुरू कर दी है। मरम्मत का काम 25 नवंबर तक चलेगा।

हि...