धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गोविंदपुर में चल रहे एक टंकी में गिरने से एक गार्ड की मौत हो गई। गार्ड अक्षयवट सिंह भूली नगर में बी ब्लॉक स्थित क्वार्टर में रहते थे। घटना रविवार सुबह की है। मृतक अक्षयवट सिंह के पुत्र राजा कुमार सिंह ने सरायढेला पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि उनके पिता एक निजी कंपनी में गार्ड थे। सुबह करीब 11 बजे उनकी बहन ने फोन करके बताया कि सिक्यूरिटी गार्ड कंपनी के इंचार्ज पंकज ने फोन करके बताया है कि उनके पिता गिर गए हैं। उन्हें एसएनएमएमसीएच ले जाया जा रहा है। दोपहर करीब 2.10 बजे राजा जब एसएनएमएमसीएच पहुंचे तो पाया कि उनके पिता के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी। सिर से खून निकल रहा था। उनके पास कोई गार्ड नहीं था। इलाज के दौरान थोड़ी देरी के बाद डॉक्टर ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। बाद पंकज व अन्य गार्ड ...