प्रयागराज, जुलाई 9 -- शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। हालांकि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन भी इस बारे में कुछ बता नहीं सके। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गोविंदपुर निवासी 52 वर्षीय कुंवर शर्मा नाई का काम करते थे। कुंवर की मंगलवार की शाम हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुंवर के बेटे अमित ने बताया कि घटना के वक्त उसकी मां व परिवार के सदस्य अपने-अपने काम पर गए थे। देर शाम जब वह लोग घर लौटे, तो पिता की हालत खराब थी। वह उल्टी कर रहे थे। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ...