जमशेदपुर, जून 24 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छिनतई के मामले में फरार चल रहे आरोपी रिंकू सेठ के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। सोमवार को गोविंदपुर पुलिस उलीडीह टैंक रोड स्थित रिंकू सेठ से आवास पहुंची और घर के बाहर इस्तेहार चिपकाया। रिंकू को एक माह के भीतर थाना या कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है। बता दे कि 10 जुलाई 2023 की सुबह रुकमणी देवी अपने घर से सामान लेने के लिए निकली थी। तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और पता पूछने के बहाने गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...