नवादा, मार्च 3 -- नवादा/गोविंदपुर, हिसं/संसू। जिले के गोविंदपुर में सहकारिता बैंक खोला जाएगा। सहकारिता बैंक का सीधा लाभ क्षेत्र के किसान उठा सकेंगे। किसानों को वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसानों की स्थिति दिनानुदिन बेहतर होती चली जाएगी। यह बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कही। वह गोविंदपुर क्षेत्र के भ्रमण पर शनिवार के तीसरे पहर पहुंचे थे। गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने पहली बार मंत्री इस क्षेत्र में पहुंचे थे। पहली बार किसी मंत्री के क्षेत्र में आगमन से उत्साहित क्षेत्रीय लोगों ने खुल कर अपनी बात रखी और तमाम मांगों को उठाया। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याओं को रखने के क्रम में गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में बैंक खुलवाने की मां...